दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमे जन्मजात नही मिलता बल्कि हम एक सच्चे दोस्त का चयन करते हैं। दोस्ती किसी से भी हो सकती हैं, चाहे वह एक ब्याय हो या गर्ल। सच्चे दोस्त की यही खासियत होती हैं की वह हर परिस्थिति में अपने दोस्त के साथ खड़ा रहता है।
Hindi poem for best friend ।। Hindi poem for girlfriend ।। farewell poem in hindi for friends
जीवन की सौगात है दोस्ती,
अपने पन का एहसास है दोस्ती।
आशा और विश्वास है दोस्ती।
हो अगर कोई सच्चा साथी तो
जीवन का आधार है दोस्ती।
बिना कहे ही सब कुछ कह जाती है दोस्ती।
जीत, हार का एक नाम है दोस्ती।
कौन जाने क्या है दोस्ती।
शब्दो में तो कह पाना है नामुमकिन,
फिर भी कहते है कि
ईश्वर का ही दूसरा नाम है दोस्ती!
दोस्तो यह प्रेरणा दायक कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें