सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जोश भरने वाली कविताएं - motivational poem in hindi

प्रेरक कविता हम सभी के जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का कार्य करती हैं। जब भी हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते है। तब हमारे सामने कई सारी समस्याएं आने लगती है। ऐसे में हमारे अंदर ऊर्जा की कमी होने लगती है। उसी समय हमे एक ऐसे ऊर्जा की जरूरत होती है। जो हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करे। ऐसे में हमे सकारात्मक ऊर्जा प्रेरक कविता और प्रेरणा दायक विचार से मिल सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे ही प्रेरणा दायक कविता लेकर आए हैं। जो आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर देगी।






Motivational poem in hindi ।। Inspirational poem in hindi ।। Best motivational poem in hindi


वो आकाश क्या जिसमें तारे ना हो,

वो सागर क्या जिसमें गहराई ना हो,

वो पथ क्या जो पथरीले ना हो,

वो जीवन क्या जिसमें संघर्ष ना हो,


वो सूर्य क्या जिसमें तपन ना हो,

वो चांद क्या जिसमें शीतलता ना हो,

वो बरसात क्या जिसमें बिजली ना हो,

वो जीवन क्या जिसमें प्रकाश ना हो,


वो बाग क्या जिसमें हरियाली ना हो, 

वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो,

वो तथ्य क्या जिसमें तर्क ना हो,

वो वास्तु क्या जो संभव ना हो,


वो कहानी क्या जिसका अंत ना हो,

वो पतन क्या जो आजाद ना हो,

वो कर्म क्या जिसमें लगन ना हो,

वो जन्म क्या जिसका कोई लक्ष्य ना हो,



प्रेरक कविता हिन्दी में - Best motivational poem in hindi


जीवन एक चुनौती है
हमेशा स्वीकार कीजिए।

संघर्ष कठिनाइयों से जूझते हुए
निरन्तर मेहनत बेशुमार कीजिए।

धैर्य में छिपी होती है कामयाबी
सफलता, पाने के लिए इन्तजार कीजिए।

मत बैठिये असफलता से हराकर
जीत के लिए कोशिश बार-बार कीजिए।

कांटे से भरे होते हैं रास्ते लक्ष्य के
चुभते हुए भी उनको पार कीजिए।

गिरकर भी उठने की कोशिश कीजिए
इतना खुद को तैयार कीजिए।

सफलता दूर रहती है अभिमान से,
इसलिए कभी न अहंकार कीजिए



सकारात्मक सोचिए - prerna dayak kavita in hindi




सकारात्मक सोचिए 

आपकी जिंदगी बदल जायेगी 

जीवन अंधकार में है 

 थोड़ी सी रोशनी मिल जाएगी।



उस रोशनी में

एक नई राह नजर आएगी 

निराशा को भूलकर 

आशा की जोत जलाइये,

नफरत, ईर्ष्या, अहंकार को भूलकर,

प्यार का सागर बहाइए 

सकारात्मक सोचिए आपकी जिंदगी बदल जायेगी। 



चलना सीखो - success motivational poems in hindi for students



मंजिल न पा सके तो क्या
चार कदम चलना सीखो।
आकाश न छू सको तो क्या 
पंछी की तरह उड़ना सीखो।

क्या तुम हो उस शिशु से बढ़कर
पहुंचे मंजिल तक घुटनों के बल चलकर
क्या तुम हो उस पंछी से बढ़कर
बनता जिसका नीड़ उजड़ उजड़ कर।

सफल न हो सको तो क्या
भाग लेना तो सीखो।
गा न सको तो कुछ बोलो तो सही।
तैर न सको तो पानी में भिगो तो सही।

मोती न पा सको तो क्या
सागर में गहरे उतरना तो सीखो।
मंजिल न पा सको तो क्या
चार कदम चलना तो सीखो।



साकारात्मक सोचिए - super motivational poem in hindi



साकारात्मक सोचिए आपकी जिंदगी बदल जायेगी,

जीवन अन्धकार में है उसमे एक नई रोशनी नजर आएगी।

कब तक ठहरेगा अन्धकार , जब सफलता का उदय होगा, 

तब चारो तरफ छा जाएगा आपका प्रकाश रूपी यश।

सकारात्मक सोचिए आपकी जीवन बदल जायेगी।


होगी आपकी सारी अभिलाषा पूरी, बस मेहनत करो पूरी
कठिन दौर से ना घबराओ।

मुश्किल समय में ही होती है आपकी धैर्य की परीक्षा।

मंजिल तुम्हे मिलेगी बस कदम बढ़ाते जाओ।

साकारात्मक सोचिए आपकी जिंदगी बदल जायेगी।



दोस्तो यह प्रेरक कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों शेयर जरूर करें धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदर कविता हिंदी में बच्चों के लिए - poem for class 2 in hindi

नमस्ते दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तो आज हम आपके लिए प्रेरणा दायक कविता लेकर आए हैं। दोस्तो बच्चों में अच्छे संस्कार लाना बहुत जरूरी है। उनके अंदर अच्छे संस्कार लाने का सबसे अच्छा तरीका है। कहानी पढ़ना या कविता पढ़ना। इसमें एक तो सामाजिक ज्ञान निहित रहता है। और इससे बच्चो की बौद्धिक क्षमता का विकास भी होता है। इसलिए सभी बच्चों को ऐसे लेख पढ़ना चाहिए। इसी से सम्बन्धी एक कविता आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं। Poem for class 2 ।। Hindi Poetry for class 2 ।। Hindi poem for class 2  मेहनत से घबराओ मत,  आलस मन लाओ मत, कभी काम से जी मत चुराओ, काम करो और आदर पाओ। हंसना और हंसाना सीखो कांटो में मुस्कुराना सीखो, दुःख को भी सह जाना सीखो, ठीक समय पर तुम उठ जाओ। ठीक समय पर पढ़ने जाओ, लो मेरा यह कहना मान, सदा समय का रखना ध्यान, बत्ती लाल हुई रुक जाओ। वाहन को झट ब्रेक लगाओ, भैया मानो इतना कहना,  हरी जलेगी तब तुम चलना,  ध्यान लगाकर करो पढ़ाई। नहीं किसी से करो लड़ाई, पढ़ लिखकर विद्वान बनो तुम, भारत मां की शान बनो तुम, गर्मी-सर्दी सहना सीखो। (उत्तम ज्ञान) बच्चों अब तुम विद्या प...

यह प्रेरक कविता आपको हमेशा ऊर्जावान बनायेंगी - motivational kavita in hindi

जीवन में सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है। अगर हमारे अंदर ऊर्जा की कमी रहेगी तो, हम किसी भी कार्य को अधूरे मन से करेंगे। वही अगर हमारे अंदर  सकारात्मक सोच रहेगा तो हम अपने किसी भी कार्य को पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करेंगे। अब बात आती है की आत्मविस्वाश और  दृढ़ इच्छाशक्ति हमे कहा से मिले, तो यह हमे प्रेरणा दायक विचार और प्रेरणा दायक कविता motivational kavita in hindi से मिलेगी। ऐसी ही आपको आसिम ऊर्जा प्रदान करने वाली कविता आज हम आपके लिए लाए। Motivational Poem in hindi । prerna dayak kavita । Motivational poem in hindi । Inspirational poem in hindi ।। Life chang motivational poem in hindi । Short poem in hindi वो आकाश क्या जिसमें तारे ना हो, वो सागर क्या जिसमें गहराई ना हो, वो पथ क्या जो पथरीले ना हो, वो जीवन क्या जिसमें संघर्ष ना हो, वो सूर्य क्या जिसमें तपन ना हो, वो चांद क्या जिसमें शीतलता ना हो, वो बरसात क्या जिसमें बिजली ना हो, वो जीवन क्या जिसमें प्रकाश ना हो, वो बाग क्या जिसमें हरियाली ना हो,  वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो, वो तथ्य क्या जिसमें तर्क ना हो, वो ...