नमस्ते दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तो आज हम आपके लिए प्रेरणा दायक कविता लेकर आए हैं। दोस्तो बच्चों में अच्छे संस्कार लाना बहुत जरूरी है। उनके अंदर अच्छे संस्कार लाने का सबसे अच्छा तरीका है। कहानी पढ़ना या कविता पढ़ना। इसमें एक तो सामाजिक ज्ञान निहित रहता है। और इससे बच्चो की बौद्धिक क्षमता का विकास भी होता है। इसलिए सभी बच्चों को ऐसे लेख पढ़ना चाहिए। इसी से सम्बन्धी एक कविता आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं।
Poem for class 2 ।। Hindi Poetry for class 2 ।। Hindi poem for class 2
मेहनत से घबराओ मत,
आलस मन लाओ मत,
कभी काम से जी मत चुराओ,
काम करो और आदर पाओ।
हंसना और हंसाना सीखो
कांटो में मुस्कुराना सीखो,
दुःख को भी सह जाना सीखो,
ठीक समय पर तुम उठ जाओ।
ठीक समय पर पढ़ने जाओ,
लो मेरा यह कहना मान,
सदा समय का रखना ध्यान,
बत्ती लाल हुई रुक जाओ।
वाहन को झट ब्रेक लगाओ,
भैया मानो इतना कहना,
हरी जलेगी तब तुम चलना,
ध्यान लगाकर करो पढ़ाई।
नहीं किसी से करो लड़ाई,
पढ़ लिखकर विद्वान बनो तुम,
भारत मां की शान बनो तुम,
गर्मी-सर्दी सहना सीखो।
(उत्तम ज्ञान)
दोस्तो अगर यह कविता आपको पसंद आया हो तो इसे और लोगो तक शेयर जरूर करें जिससे कि यह प्रेरणा दायक कविता और लोगो तक पहुंच सके। धन्यवाद!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें