Motivational poem in hindi ।। Motivational poetry in hindi ।। Motivational poem in hindi for every one
नमस्ते दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तो आज हम आपके लिए एक प्रेरणा दायक कविता लेकर आए हैं। दोस्तो जब भी हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते है। तो हमारे सामने कई सारे समस्याए आती हैं। लेकिन हमें इन सभी समस्याओं का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। दोस्तो इसी से सम्बन्धी एक प्रेरणा दायक कविता आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं। दोस्तो यह कविता आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा भर देगी।
कोशिश कर हल निकलेगा।
आज नहीं तो कल निकलेगा।
अर्जुन के तीर सा साधो
मरुस्थल से भी जल निकलेगा।
मेहनत कर पौधे को दे पानी
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा।
ताकत जुटा हिम्मत को आग दे
फौलाद का भी बल निकलेगा।
जिंदा रख दिल में उम्मीदों को
गरल के समन्दर से भी जल निकलेगा।
कोशिश जारी रख, कुछ कर गुजरने की
जो है आज थमा-थमा सा
वह भी आगे चल निकलेगा।
दोस्तो अगर यह कविता आपको पसंद आया हो तो इसे और लोगो तक शेयर जरूर करें जिससे कि यह प्रेरणा दायक कविता और लोगो तक पहुंच सके। धन्यवाद!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें