जीवन में सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है। अगर हमारे अंदर ऊर्जा की कमी रहेगी तो, हम किसी भी कार्य को अधूरे मन से करेंगे। वही अगर हमारे अंदर सकारात्मक सोच रहेगा तो हम अपने किसी भी कार्य को पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करेंगे। अब बात आती है की आत्मविस्वाश और दृढ़ इच्छाशक्ति हमे कहा से मिले, तो यह हमे प्रेरणा दायक विचार और प्रेरणा दायक कविता motivational kavita in hindi से मिलेगी। ऐसी ही आपको आसिम ऊर्जा प्रदान करने वाली कविता आज हम आपके लिए लाए।
Motivational Poem in hindi । prerna dayak kavita । Motivational poem in hindi । Inspirational poem in hindi ।। Life chang motivational poem in hindi । Short poem in hindi
वो आकाश क्या जिसमें तारे ना हो,
वो सागर क्या जिसमें गहराई ना हो,
वो पथ क्या जो पथरीले ना हो,
वो जीवन क्या जिसमें संघर्ष ना हो,
वो सूर्य क्या जिसमें तपन ना हो,
वो चांद क्या जिसमें शीतलता ना हो,
वो बरसात क्या जिसमें बिजली ना हो,
वो जीवन क्या जिसमें प्रकाश ना हो,
वो बाग क्या जिसमें हरियाली ना हो,
वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो,
वो तथ्य क्या जिसमें तर्क ना हो,
वो वास्तु क्या जो संभव ना हो,
वो कहानी क्या जिसका अंत ना हो,
वो पतन क्या जो आजाद ना हो,
वो कर्म क्या जिसमें लगन ना हो,
वो जन्म क्या जिसका कोई लक्ष्य ना हो,
जीवन की सच्चाई - motivational kavita in hindi
जीवन के हर पल में
सुख-दुख का लम्हा होता है।
उतार-चढ़ाव के इस जीवन में
दुःख का हर पल मुश्किल होता है।
लेकिन इन कठिनाइयों से
ऐ मानव घबराना नहीं
सत्य और नैतिकता के पक्ष में
चलना ही होता है सही।
अंधेरा जब भी तुम्हारे
चारो ओर छा जाए
बस आंख बंद कर एक बार
ईश्वर को तुम याद करना
माता-पिता गुरु की शिक्षा
सदैव अपने साथ रखना।
फिर देखना जीवन का
अंधेरा कैसे दूर हो जाएगा
और जीवन में खुशीयों का
उजियाला सा भर जाएगा
जीवन के हर एक पल में
सुख-दुख का लम्हा होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें