जीवन में सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है। हम जब अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते है तो हमारे सामने कई सारी समस्याएं आ जाती हैं। ऐसे समय में हमे एक अच्छे मार्गदर्शक की अवस्यकता होती हैं। मार्गदर्शक हमे महान लोगो द्वारा बताए गए प्रेरणा दायक विचार या फिर प्रेरणा दायक कविता से मिल सकती हैं। तो दोस्तो आज हम आपके लिए प्रेरणा दायक कविता लेकर आए हैं। जो आपके अंदर असीम ऊर्जा ला देगी।
कुछ कर दिखना है - success motivational poems in hindi for students
जिंदगी की राह में बढ़ते जाना है,
दुनिया को पाना है।
कुछ कर दिखाना है,
अपने अरमानों को पूरा कर दिखाना है।
दुनिया से लड़ के दिखाना है,
दुनिया में अपनी जगह बनाना है।
कुछ कर दिखाना है।
आसमां को छुना है,
अपना सिर उठाना है।
अपना सिर उठाना है
लोगो से नज़रे मिलाना है,
तो कुछ करके दिखाना है
अपने मंजिल को पाना है।
तू जिंदा क्यों नहीं है - Poetry in Hindi on Life ।। Short life poetry in hindi
कोई पक्का इरादा क्यों नहीं है, तुझे खुद पर भरोसा क्यों नहीं है।
बने हैं पाव चलने के लिए ही, तू उन पावों से चलता क्यों नहीं है।
बहुत संतुष्ट हैं तू हालात से, तेरे अन्दर भी गुस्सा क्यों नहीं है।
मिली है खुदखुशी से किसको जन्नत, तू इतना भी समझता क्यों नहीं है।
गरीबों की भी ये धरती है, इसमें गरीबों का हिस्सा क्यों नहीं है।
इस कविता में लिखा है बहुत कुछ, लिखे को पढ़ता क्यों नहीं है।
साकारात्मक सोचिए - poetry of life in hindi
साकारात्मक सोचिए आपकी जीवन बदल जायेगी,
जीवन अन्धकार में है उसमे एक नई रोशनी नजर आएगी।
कब तक ठहरेगा अन्धकार , जब सफलता का उदय होगा,
तब चारो तरफ छा जाएगा आपका प्रकाश रूपी यश।
सकारात्मक सोचिए आपकी जीवन बदल जायेगी।
होगी आपकी सारी अभिलाषा पूरी, बस मेहनत करो पूरी
कठिन दौर से ना घबराओ।
मुश्किल समय में ही होती है आपकी धैर्य की परीक्षा।
मंजिल तुम्हे मिलेगी बस कदम बढ़ाते जाओ।
साकारात्मक सोचिए आपकी जिंदगी बदल जायेगी।
चलना सीखो - success motivational poems in hindi for students
मंजिल न पा सके तो क्या
चार कदम चलना सीखो।
आकाश न छू सको तो क्या
पंछी की तरह उड़ना सीखो।
क्या तुम हो उस शिशु से बढ़कर
पहुंचे मंजिल तक घुटनों के बल चलकर
क्या तुम हो उस पंछी से बढ़कर
बनता जिसका नीड़ उजड़ उजड़ कर।
सफल न हो सको तो क्या
भाग लेना तो सीखो।
गा न सको तो कुछ बोलो तो सही।
तैर न सको तो पानी में भिगो तो सही।
मोती न पा सको तो क्या
सागर में गहरे उतरना तो सीखो।
मंजिल न पा सको तो क्या
चार कदम चलना तो सीखो।
जीवन जीने की कला पर कविता - life poetry in hindi
सदा मुस्कुराना और सबको प्यार करना
गुणी जानो का सम्मान पाना
बच्चो के दिल में रहना
सच्चे आलोचकों से स्वीकृति पाना
झूठे दोस्तो की दगाबाजी को सहना
खूबसूरती को सराहना
दूसरो के लिए खुद को अर्पित करना
उत्साह के साथ हंसना और खेलना
और मस्ती भरे तराने गाना,
इस बात का एहसास की
आपकी जिंदगी ने किसी एक व्यक्ति का
जीवन आसान बनाना
यही सच्ची सफलता।
दोस्तो यह प्रेरणा दायक कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें