अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं। और अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते है, तो आप love poem के मध्यम से व्यक्त कर सकते हैं।
Love poem for girlfriend in hindi ।। Heart Touching Love Poem in Hindi for girlfriend
एक प्यारी सी मुस्कान सी,
एक खुशनुमा एहसास सी हो तुम
तुम्हारा प्यारा सा मुखड़ा, चांद सा टुकड़ा
अपने पन का एहसास कराती है
तुम्हारी यादें और तुम्हारी बाते
एक खुशनुमा एहसास कराती है
छोटी सी कविता हिंदी में - short love poem in hindi
कोई कहता है सागर गहरा,
मन से गहरा कुछ नहीं
ये हैं अन्तर की आवाज
कोई कहता सपना है,
जीवन कहते है जिसको
वह है एक संघर्ष
कोई कहता व्यथा हैं मिलती
कोई कहता है धनयोग
ईश्वर ही सब कुछ देता है
यह तो है कर्मों का भोग
कोई कहता प्रीत बड़ी
और कोई कहता प्रीतम
दोनो बिन सृष्टि नही
यही है सृष्ट्री का स्वरूप!
दोस्तो यह कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें