Funny poem in hindi for students ।। Funny poem in hindi for 10 and 12 students नमस्ते दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तो आज हम आपके लिए पढ़ाई से सम्बन्धी एक मजेेदार हास्य कविता लेकर आए हैं। दोस्तो जीवन में खुश रहना बहुत ही जरूरी है। खासकर पढ़ाई के दौरान अगर हम खुश रहेंगे तभी हम अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगा सकते हैं। तो दोस्तो आज हम आपके लिए एक मजेदार हास्य कविता लेकर आए हैं। उम्मीद करता हूं कि यह आपको जरूर पसंद आयेगा। इलेक्ट्रानो की दुनिया में शैतानों की हिस्ट्री नाम जिसे हमने दिया है कैमेस्ट्री सुनो सुनता हूं इसकी कहानी प्रोटान है नाना न्यूट्रॉन है नानी अल्फा और बीटा के मामा है गामा पहनते है दोनों कुर्ता और पाजामा जल लवण अम्ल और क्षार कैमेस्ट्री के शैतान है चार तेरे बेटे है ये सदाबहार तेरे कारण दुनिया में फैल गया गम ही गम तेरे बेवफ़ाई का ग़म हो या परमाणु बम रात-रात भर रटते रह जाते फिर भी तुमसे धोखा ही खाते कोई समझ नहीं पाया तेरी यह थ्यूरी चाहे रदरफोर्ड हो या मैडम क्युरी तुझमें है केवल मिस्ट्री ही मिस्ट्री इसलिए तो तुझे कहते हैं शैतानों की हिस्ट्री हाय रे! ह...
Rosegyan.blogspot.com par poem, Kavita, hindi poetry, motivational Kavita, motivational poem, google discover se sambndhit post Samayal Samayal par milati rahegi