Funny poem in hindi ।। Best funny poem in hindi
नमस्ते दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम आपके लिए एक हास्य कविता लेकर आए हैं। दोस्तों जीवन में खुश रहना बहुत ही जरूरी है। दोस्तो खुश करने से हमारे शरीर के अंदर अच्छे हार्मोन्स का संचार होता है। जिससे हम सभी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। आप खुश किसी भी तरह से रह सकते हैं। जैसे चुटकुले पढ़कर, हास्य कविता पढ़कर या और किसी भी तरह से। दोस्तो जब हम खुश रहेंगे तो तो हम अपने कार्य को और अच्छे से कर सकते है। इसलिए किसी ने कहा है “खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।” दोस्तो आज हम आपके लिए ऐसे ही एक कविता लेकर आए हैं। आशा करता हूं कि यह आपको जरूर पसंद आयेगा।
कोहरा छाया ओस गिरी, जाड़े से जनवरी भरी।
दिन छोटा है रात बड़ी, फूल लिए फरवरी खड़ी।।
तेज हुआ सूरज का टार्च, महुआ से महका है मार्च।
गांव-गली तपते खपरैल, आग लगाता है अप्रैल।।
लाया धूप पसीना रेे, मारे मई महीना रे।
तेज बड़े लू के नाखून, जान बचाओ आया जून।।
वर्षा लेकर आती है, कितनी सुखद जुलाई है।
नाचे मयूरा होकर मस्त, आया झूले लिये अगस्त।।
इन्द्रधनुष है अंबर में, मौसम मुदित सितम्बर में।
पेड़ों के पत्ते झाड़े, अक्टूबर के पिछवाड़े।।
देखो लगा कापने बंदर, आया ठिठुरन लिए नवम्बर।।
धूप लगे अब तो सुंदर, खत्म साल आ गया दिसम्बर।।
दोस्तो अगर यह कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें जिससे कि यह मजेदार कविता और लोगो तक पहुंच सके। धन्यवाद!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें