सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मौसम पर एक हास्य कविता हिन्दी में - A Comedy Poem on the Weather in Hindi

 


Funny poem in hindi ।। Best funny poem in hindi 

नमस्ते दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम आपके लिए एक हास्य कविता लेकर आए हैं। दोस्तों जीवन में खुश रहना बहुत ही जरूरी है। दोस्तो खुश करने से हमारे शरीर के अंदर अच्छे हार्मोन्स का संचार होता है। जिससे हम सभी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। आप खुश किसी भी तरह से रह सकते हैं। जैसे चुटकुले पढ़कर, हास्य कविता पढ़कर या और किसी भी तरह से। दोस्तो जब हम खुश रहेंगे तो तो हम अपने कार्य को और अच्छे से कर सकते है। इसलिए किसी ने कहा है “खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।” दोस्तो आज हम आपके लिए ऐसे ही एक  कविता लेकर आए हैं। आशा करता हूं कि यह आपको जरूर पसंद आयेगा।


कोहरा छाया ओस गिरी, जाड़े से जनवरी भरी।

 दिन छोटा है रात बड़ी, फूल लिए फरवरी खड़ी।।

तेज हुआ सूरज का टार्च, महुआ से महका है मार्च।

गांव-गली तपते खपरैल, आग लगाता है अप्रैल।।

लाया धूप पसीना रेे, मारे मई महीना रे।

तेज बड़े लू के नाखून, जान बचाओ आया जून।।

वर्षा लेकर आती है, कितनी सुखद जुलाई है।

नाचे मयूरा होकर मस्त, आया झूले लिये अगस्त।।

इन्द्रधनुष है अंबर में, मौसम मुदित सितम्बर में।

पेड़ों के पत्ते झाड़े, अक्टूबर के पिछवाड़े।।

देखो लगा कापने बंदर, आया ठिठुरन लिए नवम्बर।।

धूप लगे अब तो सुंदर, खत्म साल आ गया दिसम्बर।।


दोस्तो अगर यह कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें जिससे कि यह मजेदार कविता और लोगो तक पहुंच सके। धन्यवाद!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यह प्रेरक कविता आपको हमेशा ऊर्जावान बनायेंगी - motivational kavita in hindi

जीवन में सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है। अगर हमारे अंदर ऊर्जा की कमी रहेगी तो, हम किसी भी कार्य को अधूरे मन से करेंगे। वही अगर हमारे अंदर  सकारात्मक सोच रहेगा तो हम अपने किसी भी कार्य को पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करेंगे। अब बात आती है की आत्मविस्वाश और  दृढ़ इच्छाशक्ति हमे कहा से मिले, तो यह हमे प्रेरणा दायक विचार और प्रेरणा दायक कविता motivational kavita in hindi से मिलेगी। ऐसी ही आपको आसिम ऊर्जा प्रदान करने वाली कविता आज हम आपके लिए लाए। Motivational Poem in hindi । prerna dayak kavita । Motivational poem in hindi । Inspirational poem in hindi ।। Life chang motivational poem in hindi । Short poem in hindi वो आकाश क्या जिसमें तारे ना हो, वो सागर क्या जिसमें गहराई ना हो, वो पथ क्या जो पथरीले ना हो, वो जीवन क्या जिसमें संघर्ष ना हो, वो सूर्य क्या जिसमें तपन ना हो, वो चांद क्या जिसमें शीतलता ना हो, वो बरसात क्या जिसमें बिजली ना हो, वो जीवन क्या जिसमें प्रकाश ना हो, वो बाग क्या जिसमें हरियाली ना हो,  वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो, वो तथ्य क्या जिसमें तर्क ना हो, वो वास्तु क्या जो

जोश भरने वाली कविताएं - motivational poem in hindi

प्रेरक कविता हम सभी के जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का कार्य करती हैं। जब भी हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते है। तब हमारे सामने कई सारी समस्याएं आने लगती है। ऐसे में हमारे अंदर ऊर्जा की कमी होने लगती है। उसी समय हमे एक ऐसे ऊर्जा की जरूरत होती है। जो हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करे। ऐसे में हमे सकारात्मक ऊर्जा प्रेरक कविता और प्रेरणा दायक विचार से मिल सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे ही प्रेरणा दायक कविता लेकर आए हैं। जो आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर देगी। Motivational poem in hindi ।। Inspirational poem in hindi ।। Best motivational poem in hindi वो आकाश क्या जिसमें तारे ना हो, वो सागर क्या जिसमें गहराई ना हो, वो पथ क्या जो पथरीले ना हो, वो जीवन क्या जिसमें संघर्ष ना हो, वो सूर्य क्या जिसमें तपन ना हो, वो चांद क्या जिसमें शीतलता ना हो, वो बरसात क्या जिसमें बिजली ना हो, वो जीवन क्या जिसमें प्रकाश ना हो, वो बाग क्या जिसमें हरियाली ना हो,  वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो, वो तथ्य क्या जिसमें तर्क ना हो, वो वास्तु क्या जो संभव ना हो, वो कहानी क्या जिसका अंत ना हो, वो पतन क्या जो

छोटी सी कविता हिंदी में - choti si Kavita

  Chhoti si Kavita ।। Small poetry in hindi ।। Short poem in hindi कोई कहता है सागर गहरा,  मन से गहरा कुछ नहीं ये हैं अन्तर की आवाज  कोई कहता सपना है, जीवन कहते हैं जिसको वह है एक संघर्ष  कोई कहता व्यथा है मिलती कोई कहता धनयोग  ईश्वर ही सब कुछ देता है यह तो है कर्मो का भोग कोई कहता प्रीत बड़ी और कोई कहता प्रीतम  दोनो बिन सृष्टि नही यही है सृष्टि का स्वरूप Hindi ki chhoti si kavita ।। Chhoti si Kavita  तुम अपने जिंदगी में, इतने व्यस्त हो जाओ की, गम का पता ही ना चले। तुम्हे दुखी करने वाले, खुद दुखी हो जाए तुम्हारे अटल इरादों को देखकर। याद रखना तुम, जब मंजिल की ओर अग्रसर होंगे,  तुम्हे बाधाए रोकने आएंगी हजार, लेकिन तुम ना घबराना, बस अटल इरादा हो तुम्हारे अन्दर  एक दिन सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी, बस लक्ष्य की ओर बढ़ते जाना तुम, छोटी सी मोटिवेशनल कविता - chhoti si motivational Kavita कोई पक्का इरादा क्यों नहीं है,  तुझे खुद पर भरोसा क्यों नहीं है। बने हैं पाव चलने के लिए ही,  तू उन पावों से चलता क्यों नहीं है। बहुत संतुष्ट हैं तू हालात से,  तेरे अन्दर भी गुस्सा क्यों नहीं है। मिली है खुदखुशी