सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आपको सफल बना देगी यह कहानी - motivational story in hindi for success

दोस्तो लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमे क्या चाहिए। दृण इच्छाशक्ति, धैर्य और आत्मविश्वास ही हमे अपने लक्ष्य तक पहुंचाती हैं। दोस्तो जब भी हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते तो हमारे सामने कई सारी समस्याएं आती हैं। ऐसे में हमारे अंदर ऊर्जा की कमी होने लगती हैं। तब हमे चाहिए कि सकारात्मक ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं। और यह हमे प्रेरणा दायक कहानी से मिल सकती हैं। दोस्तो आज हम आपको लिए ऐसे ही प्रेरणा दायक कहानी लेकर आए हैं। जो आपको एक नई दिशा देगी।



Short Motivational Story in Hindi for Success ।। Success motivational story in hindi for students ।। Success story in hindi 


यह कहानी है जापान की जूते और चप्पल (shoe) बनाने वाली एक कंपनी की। इस कंपनी का जूता और चप्पल पूरे जापान में खूब बिकता था। इसलिए कंपनी के मालिक ने और भी देशों में अपने जूते और चप्पल का व्यापार शुरू करने की सोची। 
तब कंपनी के मालिक ने अपने एक मैनेजर को साउथ अफ्रीका देश एक शहर में भेजा, यह पता करने के लिए वहा का मार्केट कैसा है। फिर वह मैनेजर अफ्रीका के एक शहर में गया, और देखा कि यहां के लोग बिना चप्पल और जूते के ही रहते है। 

फिर उस मैनेजर ने अपने मालिक को फोन किया। और पूछा की यहा पर क्या करने जा रहे हैं। तब मालिक बोला, वहा पर करोड़ों का प्लांट लगाना है, फिर मालिक ने पूछा उस देश में क्या हाल है।
फिर मैनेजर बोला कैंसिल करिए अपना यह प्रोजेक्ट नही तो आपका सारा पैसा डूब जाएगा। यहां तो किसी को जरूरत ही नही है। क्योंकि यहां तो कोई जूता और चप्पल पहनता ही नही। 

फिर वह मालिक ने उस मैनेजर को वापस बुला लिया। इसके बाद मालिक ने एक दूसरे मैनेजर को उसी देश भेजा। वह मैनेजर गया और सारे हालत को देखा। उसने भी यही देखा की यहां पर रहने वाले किसी भी लोगों के पैरो में जूते और चप्पल नही है।
फिर मैनेजर ने अपने मालिक को फोन किया। मालिक बोला क्या हाल है, तब मैनेजर ने पूछा की एक करोड़ का फैक्ट्री लगाने वाले हैं ना, मालिक बोला हां। फिर मैनेजर बोला एक करोड़ नही बल्कि, पांच करोड़ का फैक्ट्री लगा दीजिए, मालिक बोला मतलब! फिर मैनेजर बोला अरे यहां तो किसी के पास जूते और चप्पल है, ही नही सबको इसकी आवश्यकता है। सब आपके जूते और चप्पल खरीदेंगे। 
फिर वह मालिक उस देश में अपना एक कारखाना खोलता है। और वहां उसकी कंपनी में बनाए गए जूते और चप्पल खूब बिकने लगता है।

सीख - दोस्तो स्थान एक ही था। पर एक मैनेजर को वहा पर कोई लाभ नहीं दिखाई देता। जबकि दूसरे मैनेजर को उसी स्थान पर उसे अच्छा मुनाफा समझ में आता है। इसलिए कहा गया है कि “ एक निराशावादी व्यक्ति हर अवसर को समस्याएं के रूप में देखता है, जबकि आशावादी व्यक्ति हर कठिनाई को एक अवसर के रूप में देखता है।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यह प्रेरक कविता आपको हमेशा ऊर्जावान बनायेंगी - motivational kavita in hindi

जीवन में सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है। अगर हमारे अंदर ऊर्जा की कमी रहेगी तो, हम किसी भी कार्य को अधूरे मन से करेंगे। वही अगर हमारे अंदर  सकारात्मक सोच रहेगा तो हम अपने किसी भी कार्य को पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करेंगे। अब बात आती है की आत्मविस्वाश और  दृढ़ इच्छाशक्ति हमे कहा से मिले, तो यह हमे प्रेरणा दायक विचार और प्रेरणा दायक कविता motivational kavita in hindi से मिलेगी। ऐसी ही आपको आसिम ऊर्जा प्रदान करने वाली कविता आज हम आपके लिए लाए। Motivational Poem in hindi । prerna dayak kavita । Motivational poem in hindi । Inspirational poem in hindi ।। Life chang motivational poem in hindi । Short poem in hindi वो आकाश क्या जिसमें तारे ना हो, वो सागर क्या जिसमें गहराई ना हो, वो पथ क्या जो पथरीले ना हो, वो जीवन क्या जिसमें संघर्ष ना हो, वो सूर्य क्या जिसमें तपन ना हो, वो चांद क्या जिसमें शीतलता ना हो, वो बरसात क्या जिसमें बिजली ना हो, वो जीवन क्या जिसमें प्रकाश ना हो, वो बाग क्या जिसमें हरियाली ना हो,  वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो, वो तथ्य क्या जिसमें तर्क ना हो, वो वास्तु क्या जो

जोश भरने वाली कविताएं - motivational poem in hindi

प्रेरक कविता हम सभी के जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का कार्य करती हैं। जब भी हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते है। तब हमारे सामने कई सारी समस्याएं आने लगती है। ऐसे में हमारे अंदर ऊर्जा की कमी होने लगती है। उसी समय हमे एक ऐसे ऊर्जा की जरूरत होती है। जो हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करे। ऐसे में हमे सकारात्मक ऊर्जा प्रेरक कविता और प्रेरणा दायक विचार से मिल सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे ही प्रेरणा दायक कविता लेकर आए हैं। जो आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर देगी। Motivational poem in hindi ।। Inspirational poem in hindi ।। Best motivational poem in hindi वो आकाश क्या जिसमें तारे ना हो, वो सागर क्या जिसमें गहराई ना हो, वो पथ क्या जो पथरीले ना हो, वो जीवन क्या जिसमें संघर्ष ना हो, वो सूर्य क्या जिसमें तपन ना हो, वो चांद क्या जिसमें शीतलता ना हो, वो बरसात क्या जिसमें बिजली ना हो, वो जीवन क्या जिसमें प्रकाश ना हो, वो बाग क्या जिसमें हरियाली ना हो,  वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो, वो तथ्य क्या जिसमें तर्क ना हो, वो वास्तु क्या जो संभव ना हो, वो कहानी क्या जिसका अंत ना हो, वो पतन क्या जो

प्रेरणा दायक कविता - prernadayak kavita

प्रेरणा दायक कविता हम सभी के जीवन में एक मार्गदर्शन का कार्य करती है। प्रेरणा दायक कविता पढ़ने से हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए अधिक से अधिक प्रेरणा दायक कविता पढ़नी चाहिए। जिससे हमारे अंदर एक नई ऊर्जा बनी रहेगी और इस प्रकार हम अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। प्रेरणादायक hindi कविता। Motivational poem in hindi ।। Inspirational poem in hindi ।। Prernadayak kavita  सकारात्मक सोचिए - prerna dayak kavita in hindi सकारात्मक सोचिए  आपकी जिंदगी बदल जायेगी  जीवन अंधकार में है   थोड़ी सी रोशनी मिल जाएगी। उस रोशनी में एक नई राह नजर आएगी  निराशा को भूलकर  आशा की जोत जलाइये, नफरत, ईर्ष्या, अहंकार को भूलकर, प्यार का सागर बहाइए  सकारात्मक सोचिए आपकी जिंदगी बदल जायेगी।  मंजिल तुम्हे मिलेगी - inspirational poem in hindi  चलना संभल कर डगर पे पग डगमगा न जाये, मंजिल तुम्हे मिलेगी, बढ़ता कदम ही जाये। सागर-सा गहरा दिल हो, पर्वत-सा ऊंचा सीना, संघर्षशील जीवन में चमको, बनकर तुम नगीना। सौहार्द हो दिलों में सब प्रेम को बहाये, जिज्ञासा है ज्ञान दीपक जिसमे इसे जलाया। मिट जाये उसके दिल