जून के अंतिम सप्ताह में गंभीर के कोच बनने की हो सकती है घोषणा।
पूर्व भारतीय खिलड़ी गौतम गंभीर का भारतीय टीम का नया मुख्य कोच बनना तय हो गया है। गुरुवार को यह तय हो गया कि गौतम गंभीर ही कोच होंगे। उनके नाम की घोषणा इस सप्ताह के आखिरी में होगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि गौतम गंभीर से हमारी बात हो चुकी है। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे।
इनकी घोषणा की तिथि भारतीय टीम के विश्व कप के सफर पर तय होगी। गंभीर ने कहा कि जो भी टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ होगा उसे भी वही चुनेंगे। इस पर भी सहमति बन गई है। अभी विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस महंब्रे गेंदबाजी कोच और टी दिलीप क्षेत्ररक्षक कोच है।
रवि शास्त्री जब कोच थे तब संजय बांगर की जगह विक्रम बल्लेबाजी कोच बने थे। राहुल द्रविड़ जब कोच बने तब उन्होंने विक्रम को नही बदला था। लेकिन पारस महांब्रे और दिलीप का चयन उनके कहने पर ही हुआ था। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद न केवल टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बल्कि टीम में भी काफी बदलाव होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें