सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या गौतम गंभीर भारतीय टीम के अगले कोच होंगे?

 

जून के अंतिम सप्ताह में गंभीर के कोच बनने की हो सकती है घोषणा।

पूर्व भारतीय खिलड़ी गौतम गंभीर का भारतीय टीम का नया मुख्य कोच बनना तय हो गया है। गुरुवार को यह तय हो गया कि गौतम गंभीर ही कोच होंगे। उनके नाम की घोषणा इस सप्ताह के आखिरी में होगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि गौतम गंभीर से हमारी बात हो चुकी है। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे।
इनकी घोषणा की तिथि भारतीय टीम के विश्व कप के सफर पर तय होगी। गंभीर ने कहा कि जो भी टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ होगा उसे भी वही चुनेंगे। इस पर भी सहमति बन गई है। अभी विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस महंब्रे गेंदबाजी कोच और टी दिलीप क्षेत्ररक्षक कोच है।
रवि शास्त्री जब कोच थे तब संजय बांगर की जगह विक्रम बल्लेबाजी कोच बने थे। राहुल द्रविड़ जब कोच बने तब उन्होंने विक्रम को नही बदला था। लेकिन पारस महांब्रे और दिलीप का चयन उनके कहने पर ही हुआ था। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद न केवल टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बल्कि टीम में भी काफी बदलाव होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यह प्रेरक कविता आपको हमेशा ऊर्जावान बनायेंगी - motivational kavita in hindi

जीवन में सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है। अगर हमारे अंदर ऊर्जा की कमी रहेगी तो, हम किसी भी कार्य को अधूरे मन से करेंगे। वही अगर हमारे अंदर  सकारात्मक सोच रहेगा तो हम अपने किसी भी कार्य को पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करेंगे। अब बात आती है की आत्मविस्वाश और  दृढ़ इच्छाशक्ति हमे कहा से मिले, तो यह हमे प्रेरणा दायक विचार और प्रेरणा दायक कविता motivational kavita in hindi से मिलेगी। ऐसी ही आपको आसिम ऊर्जा प्रदान करने वाली कविता आज हम आपके लिए लाए। Motivational Poem in hindi । prerna dayak kavita । Motivational poem in hindi । Inspirational poem in hindi ।। Life chang motivational poem in hindi । Short poem in hindi वो आकाश क्या जिसमें तारे ना हो, वो सागर क्या जिसमें गहराई ना हो, वो पथ क्या जो पथरीले ना हो, वो जीवन क्या जिसमें संघर्ष ना हो, वो सूर्य क्या जिसमें तपन ना हो, वो चांद क्या जिसमें शीतलता ना हो, वो बरसात क्या जिसमें बिजली ना हो, वो जीवन क्या जिसमें प्रकाश ना हो, वो बाग क्या जिसमें हरियाली ना हो,  वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो, वो तथ्य क्या जिसमें तर्क ना हो, वो वास्तु क्या जो

जोश भरने वाली कविताएं - motivational poem in hindi

प्रेरक कविता हम सभी के जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का कार्य करती हैं। जब भी हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते है। तब हमारे सामने कई सारी समस्याएं आने लगती है। ऐसे में हमारे अंदर ऊर्जा की कमी होने लगती है। उसी समय हमे एक ऐसे ऊर्जा की जरूरत होती है। जो हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करे। ऐसे में हमे सकारात्मक ऊर्जा प्रेरक कविता और प्रेरणा दायक विचार से मिल सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे ही प्रेरणा दायक कविता लेकर आए हैं। जो आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर देगी। Motivational poem in hindi ।। Inspirational poem in hindi ।। Best motivational poem in hindi वो आकाश क्या जिसमें तारे ना हो, वो सागर क्या जिसमें गहराई ना हो, वो पथ क्या जो पथरीले ना हो, वो जीवन क्या जिसमें संघर्ष ना हो, वो सूर्य क्या जिसमें तपन ना हो, वो चांद क्या जिसमें शीतलता ना हो, वो बरसात क्या जिसमें बिजली ना हो, वो जीवन क्या जिसमें प्रकाश ना हो, वो बाग क्या जिसमें हरियाली ना हो,  वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो, वो तथ्य क्या जिसमें तर्क ना हो, वो वास्तु क्या जो संभव ना हो, वो कहानी क्या जिसका अंत ना हो, वो पतन क्या जो

सबसे अच्छी हास्य कविता - very funny poem in hindi

जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है। जब आप खुश रहेंगे तो किसी भी कार्य को आप सहज ही कर देंगे। वही अगर आप किसी भी कार्य को अधूरे मन से करेंगे तो उसका परिणाम अधूरा ही आयेगा। इसलिए किसी ने कहा है कि, “खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।”  दोस्तो इसलिए जीवन में खुश रहना बहुत जरूरी है। खुश रहने के लिए आप हास्य कविता या मजेदार चुटकुले पढ़ सकते हैं। आज हम आपको लिए कुछ मजेदार हास्य कविता लेकर आए हैं। Hasya Kavita in hindi ।। Short funny poem in hindi ।। Comedy poem in hindi अपनो ने मुझको मारा, गैरो में कहा दम था, मेरी हड्डी भी टूटी वही, जहां अस्पताल बंद था। मुझे एम्बुलेंस में बिठाया, जिसका पेट्रोल खत्म था, मैं रिक्से पे लाया गया, क्योंकि उसका किराया कम था। मुझे डॉक्टरों ने उठाया,  नर्सों में कहा दम था, मुझे बिस्तर पर लिटाया गया, जिसके नीचे बम था। मुझे बम से उड़ाया, गोली में कहा दम था, मुझे अपनो ने मारा, गैरो में कहा दम था। Comedy poem in hindi ।। Hasya poem ।। Funny poem in hindi ।। Bhrastachar par kavita देश तबाह है, नेता से। बाप  तबाह है, बेटा