छोटे बच्चे जब स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाने शुरू करते हैं, तब वह उतने परिपक्त्व नही हुए होते है। इसलिए उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए उनके अंदर अच्छे संस्कार का विकास करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि वह इस छोटे से उम्र में बच्चो की मानसिक क्षमता इतनी विकसित नहीं हुई होती हैं। इसलिए खासकर बच्चों को अच्छी बाते और अच्छी शिक्षा देना बहुत ही जरूरी होता है। यह हमे कहा से प्राप्त हो सकता है, तो यह प्रेरणा कविता और प्रेरणा दायक कहानी से हमे मिल सकता है। इसलिए आज हम बच्चो से जुड़ी प्रेरणा दायक कविता लेकर आए हैं। जो बच्चो का बौद्धिक क्षमता का विकास करेगा। Hindi poem For class nursery ।। Hindi poem for Class 1 PDF ।। Hindi poem for class 1 on teacher मेहनत से घबराओ मत, आलस मन लाओ मत, कभी काम से जी मत चुराओ, काम करो और आदर पाओ। हंसना और हंसाना सीखो कांटो में मुस्काना सीखो, दुःख को भी सह जाना सीखो ठीक समय पर तुम उठ जाओ। ठीक समय पर पढ़ने जाओ, लो मेरा यह कहना मान, सदा समय का रखना ध्यान, बत्ती लाल हुई रूक जाओ। वाहन को झट ब्रेक अगाओ, भैया मानो इतना कह...
Rosegyan.blogspot.com par poem, Kavita, hindi poetry, motivational Kavita, motivational poem, google discover se sambndhit post Samayal Samayal par milati rahegi