Shorts Gyan Dene wali kahani । Prerna dayak kahani by rosegyan Moral story नैतिक कहानी पढ़ना सभी को अच्छा लगता है, एक तो इसमें सामाजिक और नैतिक ज्ञान होता है और साथ ही इससे हमें जानकारी भी प्राप्त होती हैं, खासकर बच्चों को। Moral story शिक्षा भी मिलती हैं। तो हम आज ऐसे ही प्रेरणा दायक कहानी आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। आशा करता हूं कि यह आपको पसंद जरूर आएगा। अगर यह पसंद आए तो इसे और लोगो तक शेयर जरूर करें। शब्द का प्रभाव - moral story in hindi for every one एक बार एक सज्जन के घर रात में एक चोर घुस आया। वह चोर उनके रसोई घर में कुछ चोरी कर रहा था। अंधेरा होने के कारण उस चोर को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। जिससे उसके पैर से एक बर्तन टकरा कर गिर पड़ा और तेज से आवाज करने लगा। जिससे वह सज्जन और उनकी पत्नी जाग जाते हैं। और उनकी पत्नी चोर-चोर चिल्लाने लगती। तब उस सज्जन ने अपनी पत्नी को डांटते हुए कहा! चुपरहो वह कितना गरीब होगा तभी वह इतनी रात को चोरी करने आया होगा। उस चोर से ज्यादा तो तुम कंजूस हो। वह चोर रसोई घर में है जरूर उसे भूख लगी होगी जिस कारण से वह कुछ खाने का सामान ले रहा होगा।...
Rosegyan.blogspot.com par poem, Kavita, hindi poetry, motivational Kavita, motivational poem, google discover se sambndhit post Samayal Samayal par milati rahegi