Chhoti si Kavita ।। Small poetry in hindi ।। Short poem in hindi कोई कहता है सागर गहरा, मन से गहरा कुछ नहीं ये हैं अन्तर की आवाज कोई कहता सपना है, जीवन कहते हैं जिसको वह है एक संघर्ष कोई कहता व्यथा है मिलती कोई कहता धनयोग ईश्वर ही सब कुछ देता है यह तो है कर्मो का भोग कोई कहता प्रीत बड़ी और कोई कहता प्रीतम दोनो बिन सृष्टि नही यही है सृष्टि का स्वरूप Hindi ki chhoti si kavita ।। Chhoti si Kavita तुम अपने जिंदगी में, इतने व्यस्त हो जाओ की, गम का पता ही ना चले। तुम्हे दुखी करने वाले, खुद दुखी हो जाए तुम्हारे अटल इरादों को देखकर। याद रखना तुम, जब मंजिल की ओर अग्रसर होंगे, तुम्हे बाधाए रोकने आएंगी हजार, लेकिन तुम ना घबराना, बस अटल इरादा हो तुम्हारे अन्दर एक दिन सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी, बस लक्ष्य की ओर बढ़ते जाना तुम, छोटी सी मोटिवेशनल कविता - chhoti si motivational Kavita कोई पक्का इरादा क्यों नहीं है, तुझे खुद पर भरोसा क्यों नहीं है। बने हैं पाव चलने के लिए ही, तू उन पावों से चलता क्यों नहीं है। बहुत संतुष्ट हैं तू हालात से...
Rosegyan.blogspot.com par poem, Kavita, hindi poetry, motivational Kavita, motivational poem, google discover se sambndhit post Samayal Samayal par milati rahegi