प्रेम एक भावना है इसे व्यक्त नहीं किया जा सकता, इसे तो बस स्मरण करके इसकी अनुभूति की जाती है। जीवन में प्रेम का होना बहुत जरूरी है। जीवन का आधार है। प्रेम है तो यह संसार है। इसके अभाव में जीवन नीरस है। प्रेम ही एक दूसरे को जोड़ता है। जिसके पास प्रेम है वह व्यक्ति संसार में सबसे सुखी है। दोस्तो आज हम आपके लिए प्रेम love poem in hindi पर कुछ कविता लेकर आए हैं। आशा करता हूं कि यह आपको जरूर पसंद आएगा। कविता - best love poem in hindi ।। Love poem in hindi कविता तेरा नाम आते ही, मेरे होठों पर छा जाती हैं मुस्कान जैसे पली रात की दुल्हन शरमा जाती है। तेरे नाम से जीवन को नई दिशा मिली हर एक भावनाओ को तेरी अदा मिली कभी खुशियों की रंगीन शाम तो कभी गम से डूबने की सजा तेरे साथ से मुझे मजबूत रहने की प्रेरणा मिली तू तो बन गयी। अब मेरी जीवन संगिनी, तेरे बिन अधूरा मैं जैसे बिन सिंदूरी अर्धांगिनी, तू मेरी परछायी नहीं बल्कि है अंतरात्मा, तेरा मेरा साथ है ऐसा जैसे ब्रह्म और परमात्मा। प्रेम क्या है - love kavita in hindi ।। Prem par kavita प्रेम एक खूबसूरत एहसास है, जीवन का सार ...
Rosegyan.blogspot.com par poem, Kavita, hindi poetry, motivational Kavita, motivational poem, google discover se sambndhit post Samayal Samayal par milati rahegi